किसानों के ‘गांव बंद‘ आंदोलन का तीसरा दिन, सब्जी और दूध के दामों में बढ़ोत्तरी
किसानों के ‘गांव बंद‘ आंदोलन के तीसरे दिन आज पंजाब के मालवा क्षेत्र में मंडियो में सब्जियां व दूध ना आने के कारण इनके भाव आसमान छूने लगे है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-03 18:09 GMT
श्री मुक्तसर साहिब। किसानों के ‘गांव बंद‘ आंदोलन के तीसरे दिन आज पंजाब के मालवा क्षेत्र में मंडियो में सब्जियां व दूध ना आने के कारण इनके भाव आसमान छूने लगे है।
शहरों में दूध अब 40 रुपये किलो की जगह 60-70 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है, वहीं सब्जियां भी दुगने तिगुने भाव पर बिक रही है। यहां तक कि आठ रुपये प्रति कप बिकने वाली चाय भी 15 से 20 रुपये प्रति कप बिक रही है।
मानव कल्याण सभा, जिला मुक्तसर के महासचिव सुखजीत चाहल ने आरोप लगाया कि प्रशासन आंखे मूंदकर मूक दर्शक बना हुआ है और सब्जी व दूध विक्रेता मनमर्जी कर रहे हैं जिससे गरीब आदमी पिस रहा है।