सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश में भी 10वीं बोर्ड परीक्षा हो सकती है रद्द

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई  की तर्ज पर कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद करने की तैयारी है;

Update: 2021-04-17 09:04 GMT

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई  की तर्ज पर कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद करने की तैयारी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ड प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि इसके लिए विचार किया जा रहा है। दो दिन पहले सीबीएसई ने भी 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद की है। इन बच्चों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे। जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं होगा उसके लिए अलग से विशेष परीक्षा का भी प्रावधान है।

बता दें कि कोरोना काल में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं के बच्चों को आनलाइन और असाइनमेंट देकर पढ़ाया गया है। असाइनमेंट में मिले अंकों के आधार पर बोर्ड के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जा सकता है। इस पर सरकार फैसला ले सकती है। प्रदेश में 10वीं में चार लाख 61 हजार और 12वीं दो लाख 86 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद करने की मांग उठ रही है। इसके पहले प्रदेश में 15 अप्रैल से परीक्षा होनी थी  राज्य सरकार ने फिलहाल 10वीं की परीक्षा स्थगित कर रखी है। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से एक मई तक तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं तीन मई से 24 मई तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होनी थीं। अभी केवल दसवीं बोर्ड की ही परीक्षा स्थगित हुई है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News