सिसोदिया ने संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाली रेड पर ईडी को बताया पीएम का तोता-मैना
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है;
दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।
इतना ही नहीं आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले रेड कर रहे हैं। पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया, कहीं भी कुछ भी नहीं मिला।
सिसोदिया ने कहा - पूरी शिद्दत से पीएम मोदी की एजेंसियां लगी हुई हैं, एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले न रुकेंगे, ना बिकेंगे, न डरेंगे। मनीष सिसोदिया का ये बयान आप सांसद संजीव अरोड़ा के ठिकानों पर ईडी रेड के बाद आया है।