तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचकर खट्टर ने चौटाला की धर्मपत्नी के निधन पर जताया शोक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-17 00:20 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
श्री खट्टर के साथ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष सुभाष बराला और राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर भी शोक प्रकट करने पहुंचे। श्रीमती स्नेहलता का गत 11 अगस्त को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की भी कामना की।