ओडिशा रेल हादसे पर भाजपा ने ममता के रेलमंत्री के कार्यकाल की दिलाई याद
ओडिशा में हुए भयावह रेल हादसे पर राजनीति भी तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पूर्व में रेलमंत्री रह चुकीं ममता बनर्जी और वर्तमान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की अंतिम संख्या को लेकर बहस हुई;
नई दिल्ली। ओडिशा में हुए भयावह रेल हादसे पर राजनीति भी तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पूर्व में रेलमंत्री रह चुकीं ममता बनर्जी और वर्तमान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की अंतिम संख्या को लेकर बहस हुई और उसके बाद दोनों ही पक्षों की तरफ से राजनीति भी तेज हो गई।
भाजपा आईटी सेल के हेड एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के रवैये पर सवाल उठाते उनके रेल मंत्री के कार्यकाल में हुई दुर्घटना के वीडियो और आज बालासोर में घटनास्थल पर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, "ममता बनर्जी सिर्फ एक विनाशकारी मुख्यमंत्री ही नहीं हैं, वह एक दयनीय, संवेदनहीन और अक्षम रेलमंत्री भी थीं।
यह पश्चिम बंगाल का दुर्भाग्य है कि वह राज्य की नियति की बागडोर संभालती हैं।"
इससे पहले मालवीय ने ममता बनर्जी और अश्विनी वैष्णव के बीच हुई बहस के वीडियो को भी शेयर करते हुए ममता बनर्जी की आलोचना की थी।