भैया दूज पर थम गई मेट्रो, परेशाान हुए यात्री
भैय्या दूज के मौके पर दिल्ली मेट्रो की सवारी उस समय भारी पड़ गई जब वह द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा सिटी सेंटर वाली ब्लूलाइन पर सुबह मेट्रो सेवा बाधित हो गई;
नई दिल्ली। भैय्या दूज के मौके पर दिल्ली मेट्रो की सवारी उस समय भारी पड़ गई जब वह द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा सिटी सेंटर वाली ब्लूलाइन पर सुबह मेट्रो सेवा बाधित हो गई।
तकनीकी गड़बड़ी के चलते मेट्रो सेवाएं करीबन एक घंटे तक प्रभावित रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। यात्रियों ने बताया कि सुबह करीबन 9 बजकर 21 बजे आरके आश्रम और राजीव चौक के बीच बिजली आपूर्ति उपकरण में गड़बड़ी आने के बाद राजीव चौक जा रही यह ट्रेन वहीं रूक गई। इसके बाद नौ बजकर 20 मिनट से लेकर 10 बजकर 10 मिनट तक ट्रेन की सेवाएं यमुना बैंक और नोएडा-वैशाली के बीच तथा करोलबाग और द्वारका के बीच सीमित कर दी गईं।
इस दौरान करोलबाग और यमुना बैंक के बीच बस एक लाइन पर मेट्रो चलती रही जिससे ट्रेन के पीछे ट्रेन लग गईं और यात्रियों को बहुत देर से सवारी का अवसर मिल सका। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित मेट्रो टीम ने डाउन लाइन में प्रभावित खंड में गड़बड़ियां दुरुस्त करने के बाद वहां फंसी ट्रेन को 10 बजकर 10 मिनट पर हटा दिया और उसके बाद दोनों ओर से ट्रेनों की सामान्य आवाजाही बहाल हो पाई़। यमुना बैंक और नोएड़ा वैशाली के बीच, करोल बाग और द्वारका सेक्टर के बीच सीमित किए जाने के बाद लोगों को भारी परेशानी हुई।
हालांकि इस दौरान राजीव चौक पर जहां भारी भीड़ जुट गई वहीं कई स्टेशनों पर यात्रियों न व विशेषकर महिलाओं ने खासी नाराजगी जताते हुए कहा कि वे अपने अपने भाईयों के यहां जाने के लिए निकली थीं लेकिन मेट्रो के चलते उन्हें अब देर हो रही है। यात्रियों ने सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात पर जताई कि इंतजार कर रहे यात्रियों को सही सूचना, सही समय पर नहीं दी गई। हालांकि मेट्रो अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
घेराव कर रहे आप नेताओं ने दिया फूल, सांसद ने भिजवा दिया गुलदस्ता
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली के सातों सांसदों का घेराव कर रही है। मेट्रो रेल के किराए में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए यह कार्यकर्ता आज सांसद और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी के घर के बाहर पहुंचे और उन्होंने सांसद को गुलाब का फूल भेंट करने का प्रयास किया लेकिन इसके बदले में सांसद लेखी ने उन्हें पूरा गुलदस्ता भेंट कर दिया। उन्होंने भाजपा के एक कार्यकर्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भेजा। घेराव के दौरान सांसद मीनाक्षी लेखी के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस की चार स्तरीय सुरक्षा को यहां पर लगाया गया।
कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई थी। जैसे ही कार्यकर्ता सांसद निवास की ओर जाने लगे, पुलिस ने उन्हें तुरंत रोक लिया। आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने इस मामले में कहा कि मीनाक्षी लेखी स्वयं सांसद हैं और दिल्ली में रहती हैं। आखिर वे अपनी सरकार से दिल्ली के लोगों के लिए अपील नहीं कर सकती हैं। उन्होंने मेट्रो रेल के किराए में बढ़ोतरी के लिए भाजपा को जवाबदार बताया। दूसरी ओर सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आखिर राज्य सरकार झूठ क्यों बोल रही है। दिल्ली परिवहन निगम बसों की हालात दयनीय है इसलिए पहले उसे ठीक किया जाए फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए जाएं।