एनआरसी मुद्दे पर आज राज्यसभा में नहीं हो सका शून्य काल

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से 40 लाख लोगों को हटाने के मुद्दे पर आज राज्यसभा में शून्य काल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही स्थगित हो गयी;

Update: 2018-07-31 12:00 GMT

नयी दिल्ली। असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से 40 लाख लोगों को हटाने के मुद्दे पर आज राज्यसभा में शून्य काल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही  स्थगित हो गयी।

सदन की कार्यवाही जब सुबह शुरु हुई तो नियमित कामकाज निपटाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों को बताया कि उन्हें कई मसलों पर कार्यस्थगन का नोटिस मिला है लेकिन उन्होंने किसी को मंजूर नही किया। उन्होंने यह भी कहा कि असम समझौते के अनुरूप ही राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बना है और यह एक संवेदनशील तथा गंभीर मुद्दा है। कल भी सदन में यह मसला उठा था। गृह मंत्री अभी लोकसभा में हैं और वह इस मसले पर इस सदन में बयान देंगे। 

इस बीच कांग्रेस और तृणमूल के सदस्य खड़े हो गए। सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद एवं उप नेता आनंद शर्मा उठ कर अपने नोटिस के बारे में नायडू से पूछने लगे लेकिन थोड़ी देर बाद वे शांत होकर बैठ गये। बाद में तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन ने खड़े होकर जोर-शोर से यह मुद्दा उठाया। 

नायडू ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं माने, तब श्री नायडू ने फ़ौरन ही सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News