सोमवार को थेरेसा मे करेंगी अपनी कैबिनेट में फेरबदल

 ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे सोमवार को अपनी कैबिनेट में फेरबदल करेंगी;

Update: 2018-01-07 16:07 GMT

लंदन।  ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे सोमवार को अपनी कैबिनेट में फेरबदल करेंगी।  बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीनों में प्रधानमंत्री के कैबिनेट से दो सदस्यों के इस्तीफे और एक को बर्खास्त किए जाने के बाद यह फेरबदल किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि माइकल फैलन ने अपने आचरण को लेकर लग रहे आरोपों के बीच नवंबर 2017 में रक्षा मंत्री के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

इसके एक सप्ताह बाद ही इजरायली अधिकारियों के साथ अनाधिकृत बैठकों को लेकर उठे सवालों के बाद प्रीति पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद मे के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्य के प्रथम सचिव डेमियन ग्रीन को दिसंबर में उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्हें 2008 में अपने कार्यालय के कम्प्यूटर में अश्लील वीडियो पाए जाने के बाद प्रेस को भ्रामक वक्तव्य देने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।


Full View

Tags:    

Similar News