एनडीए में सफल होने पर कलेक्टर ने कहा, शाबाश अमोल
कलेक्टर दीपक सोनी ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर जिले के होनहार अमोल कुमार उरकुड़े को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-10-13 04:09 GMT
दंतेवाड़ा। कलेक्टर दीपक सोनी ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर जिले के होनहार अमोल कुमार उरकुड़े को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उपहार स्वरूप डायरी और पेन देते हुए कहा शाबाश अमोल, साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अमोल जिले के पहले छात्र हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा क्वालीफाई की है। इससे जिला भी गौरवान्वित हुआ है। श्री सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उनकी पढ़ाई या अन्य आवश्यकता के लिए भी यथा संभव सहायता उन्हें प्रदान की जाएगी। अमोल के पिता समीर उरकुड़े बीमा अभिकर्ता एवं माता श्रीमती साधना उरकुड़े गणित विषय की शिक्षिका हैं। अमोल ने एनडीए के साथ ही जेईई एडवांस में भी 97 प्रतिशत अंकों के साथ क्वालीफाई किया है।