सतलुज-यमुना जोड़ मुद्दे पर इनेलो-बसपा का 18 अगस्त को ‘बंद‘

सतुलज-यमुना जोड़ (एसवाईएल) नहर के निर्माण के लिए चल रहे ‘जेल भरो आंदोलन‘ के अंतिम चरण में आज इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने यहां गिरफ्तारी दी;

Update: 2018-07-17 17:37 GMT

भिवानी। सतुलज-यमुना जोड़ (एसवाईएल) नहर के निर्माण के लिए चल रहे ‘जेल भरो आंदोलन‘ के अंतिम चरण में आज इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने यहां गिरफ्तारी दी और हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने घोषणा की कि यदि प्रदेश सरकार इसके निर्माण को शुरू करने बारे कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं दे सकी तो गठबंधन 18 अगस्त को प्रदेशभर के शहरों एवं कस्बों में ‘बंद’ का आयोजन करेगा। 

 चौटाला ने कहा कि सरकार के किसी संतोषजनक आश्वासन के अभाव में इनेलो आगामी विधानसभा सत्र को भी बाधित करेगा और इस प्रकार इस सरकार पर इनेलो-बसपा गठबंधन तब तक दबाव बनाता रहेगा जब तक केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हरियाणा को उसके हिस्से का नदी जल एसवाईएल के माध्यम से नहीं दिलवा देती।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त दादूपुर-नलवी नहर के निर्माण को फिर से शुरू करने और मेवात क्षेत्र के लिए आगरा कैनाल से समय पर जल लाने के लिए भी गठबंधन निरंतर प्रयास करता रहेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News