ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को फिर से खड़ा करने का आह्वान किया
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चैटाला ने आज अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं से पार्टी काे फिर से खड़ा करने का आह्वान किया।;
अंबाला। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चैटाला ने आज अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं से पार्टी काे फिर से खड़ा करने का आह्वान किया।
इनेलो में पिछले साल चौटाला परिवार में कलह के बाद दोफाड़ हो गई थी और जहां इनेलो से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में दस विधायकों के साथ आज गठबंधन सरकार में है, इनेलो के एक मात्र विधायक ऐलनाबाद से अभय चौटाला हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अंबाला कैंट में पार्टी के पुराने कार्यकर्ता डॉ़ रामनाथ शर्मा के क्लीनिक पर कार्यकर्ताओं के साथ दिन का भोजन करने के बाद निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई देते हुए बिना किसीका नाम लिये कहा कि पार्टी कुछ असंतुष्ट लोगों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बुर हालत में है। उन्होंने आह्वान किया कि इनेलो के निष्ठावान कार्यकर्ता उन लोगों और कार्यकर्ताओं के पास जाएं जो गुमराह हो गये हैं और उन्हें पार्टी में वापस लौटने के लिए मनाएं।
श्री चौटाला ने विश्वास जताया कि गुमराह कार्यकर्ता पार्टी में लौटेंगे अगर गंभीर प्रयास किये जाएं तो। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पार्टी फिर निखरकर सामने आयेगी।
श्री चौटाला ने बाद में अंबाला शहर जाकर भी कुछ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।