कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना : हुड्डा
दिग्गज कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुरानी पेंशन योजना के लिए राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-01 23:53 GMT
नई दिल्ली। दिग्गज कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुरानी पेंशन योजना के लिए राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने कहा, ''पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और सरकार को तुरंत कर्मचारियों की मांग माननी चाहिए और लागू करनी चाहिए।''
हुड्डा ने कहा कि यह लाभ कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में कर्मचारियों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की जाएगी।