रविदास मेहरोत्रा की कार से 30 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

उत्तर प्रदेश के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री रविदास मेहरोत्रा की कार से 30 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं;

Update: 2017-08-29 17:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री रविदास मेहरोत्रा की कार से 30 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक राय ने बताया कि कल देर रात लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी बीच,एक लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें से 30 लाख रुपये के पुराने नोट और एक रिवाल्वर बरामद हुआ।

इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  राय के अनुसार दोनो ने पूछताछ में बताया कि रुपये उन्नाव के एक व्यापारी के हैं जिन्हें कमीशन पर बदलवाने के लिए ले जाया जा रहा था। पूर्व मंत्री की भूमिका की जांच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News