संभल में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से वृद्ध की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में आज सड़क पार करते समय तेज रफ्तार रोड़वेज बस की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-20 01:13 GMT
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में आज सड़क पार करते समय तेज रफ्तार रोड़वेज बस की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुन्नौर निवासी 75 वर्षीय चंदन दोपहर के समय सड़क पार कर रहा था और उसी दौरान बदायूं की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार रोड़वेज बस की चपेट में आने से उसकीमौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बस को बबराला की तरफ ले गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।