राजस्थान में रंजिश के चलते बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में कल देर रात एक युवक से मामूली बात की रंजिश के चलते उसके बुजुर्ग पिता की अपहरण करने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-04 17:28 GMT
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में कल देर रात एक युवक से मामूली बात की रंजिश के चलते उसके बुजुर्ग पिता की अपहरण करने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सू्त्रों ने आज बताया कि सूरांवाली गांव में इस बुजुर्ग को 8-9 लोग रात को घर से मारते पीटते अपने घर ले गए और अधमरा कर दिया। पुलिस के अनुसार सुबह सूचना मिली कि हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल में रात को घायल अवस्था में लाए गए एक बुजुर्ग जीयाराम नायक (65) की मृत्यु हो गई है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार दलबल सहित मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि मृतक के भाई भागीरथ नायक (55) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कुल नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।