ओगरा ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की सिफारिश की

पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों का दाम तय करने वाले तेल एवं गैस विकास प्राधिकरण (ओगरा) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी किए जाने की सिफारिश की है;

Update: 2019-07-31 10:53 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों का दाम तय करने वाले तेल एवं गैस विकास प्राधिकरण (ओगरा) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी किए जाने की सिफारिश की है। इमरान खान सरकार ने प्राधिकरण की सिफारिश को मान लिया तो एक अगस्त से इनके दामों में क्रमशः 5.15 रुपए और 5.65 रुपए प्रति लीटर की भारी वृद्धि हो जायेगी। 

प्राधिकरण की सिफारिश पर अगर इमरान सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में संशोधन का फैसला करती है तो प्रत्येक माह की पहली तिथि से सामान्यतह यह लागू हो जायेंगी।

ओगरा ने एक अगस्त से देश में पेट्रोल की कीमत 5.15 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की अनुशंसा की है। सरकार यदि इसे मान लेती है तो गुरुवार को दाम बढ़कर 117.83 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा। डीजल का दाम 5.65 रुपये वृद्धि से 135.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएगा। मिट्टी तेल 5.38 रुपये और हल्का डीजल 8.90 रुपए बढ़कर क्रमशः 103.84 रुपये तथा 94.27 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा।

अरबिया खाड़ी में 28 अप्रैल को कच्चे तेल की कीमत 72 डालर प्रति बैरल थी जो 12 प्रतिशत घटकर 63 डालर प्रति बैरल पर आ गई है, लेकिन वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को संसाधनों को जुटाने के लिए करों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News