रोडवेज बसों में सिक्के लेने से इनकार किया, तो नपेंगे अधिकारी

बिना रुपये के सिंबल वाला 10 का सिक्का और 1 रुपये का नया (छोटा) सिक्का ना लेना रोडवेज की बसों के परिचालकों के लिए अब मुसीबत बन सकता;

Update: 2019-08-29 12:56 GMT

नोएडा।  बिना रुपये के सिंबल वाला 10 का सिक्का और 1 रुपये का नया (छोटा) सिक्का ना लेना रोडवेज की बसों के परिचालकों के लिए अब मुसीबत बन सकता है। परिवहन निगम ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आदेश जारी किया है कि जिसमें नोएडा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि बसों में हर तरह के सिक्के लिए जाएं। 

गौरतलब है कि इन दोनों सिक्कों को बाजार में ना लिए जाने की शिकायतें आम हैं। ना जाने कहां से और कब यह अफवाह उड़ी कि ये सिक्के वैध नहीं हैं और अब आलम यह है कि किराने की दुकानों से लेकर फल-सब्जी आदि की दुकानों तक कहीं कोई ये सिक्के नहीं लेता।

हालांकि आरबीआई ने कई बार स्पष्ट किया है कि ये सिक्के  पूरी तरह वैध हैं और इन्हें लेने से इनकार करना गंभीर अपराध है। ऐसा ही पिछले कुछ दिनों से परिवहन निगम की बसों में भी देखने को मिल रहा था, जहां कंडक्टर यात्रियों से टिकट के बदले ये सिक्के नहीं ले रहे थे। एक शिकायत ट्विटर के जरिए मिलने पर प्रदेश के नए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने परिवहन निगम को निर्देश दिया कि इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किए जाएं। परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इसका कड़ाई से पालन करें और निर्देशों के उल्लंघन पर सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News