चुनाव के लिए अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें: कलेक्टर

जिले में चुनावी कार्यो के लिए सेन्ट्रल आर्म फोर्स के जवान आएंगे, उन्हें जहां ठहराया जाएगा, वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए;

Update: 2018-10-06 16:30 GMT

गरियाबंद। विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर एवं जिला चुनाव अधिकारी श्याम धावडे ने गुरूवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। जिले में चुनावी कार्यो के लिए सेन्ट्रल आर्म फोर्स के जवान आएंगे, उन्हें जहां-जहां ठहराया जाएगा, वहां पेयजल, शौचालय, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।

 कलेक्टर धावडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के लागु होते ही निर्धारित समय सीमा में शासकीय भवन, परिसर, सार्वजनिक स्थल एवं निजी सम्पत्तियों में संपत्ति विरूपण कार्यवाही करना होगा। अभी से होर्डिंग, पोस्टर आदि का आंकलन कर लें।

सभी एस.डी.एम पुलिस के संबंधित अधिकारियों के साथ सतत् संपर्क में रहें और उनके साथ बैठक करें। आचार संहिता के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाही करें।  बैठक में चुनाव के अन्य सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है।

बैठक में वन मण्डलाधिकारी राजेश पाण्डेय, अपर कलेक्टर के.के बेहार, उप जिला चुनाव अधिकारी जे.आर चौरसिया चुनाव कार्य में लगे सेक्टर अधिकारी और मास्टर ट्रेनर, बैंक के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News