भूलेख विभाग के सवालों से बचते दिखे अधिकारी

 गांवों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्राधिकरण अधिकारियों का गांवों में चौपाल लगाकार समस्या सुनना निरंतर जारी है;

Update: 2018-03-20 15:24 GMT

नोएडा।  गांवों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्राधिकरण अधिकारियों का गांवों में चौपाल लगाकार समस्या सुनना निरंतर जारी है। इसके तहत सोमवार को प्राधिकरण अधिकारी सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव व नंगली वाजिदपुर, नंगली नंगला, नंगली शाखपुर गांव गए।

यहा ग्रामीणों की समस्या सुनी साथ ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। अट्टा गांव के बारात घर में  प्राधिकरण के परियोजना अभियंता एससी मिश्रा के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की।

बैठक में ग्रामीणों की तरफ से किसान नेता राजेश अवाना ने कहा कि गांव की आबादी का निस्तारण कर उनको नियमित करने, गांव में पार्किंग की व्यवस्था, गांव के नजदीक बने हुए पार्क में ओपन जिम लगवाने की मांग, पार्क का नामकरण गांव के किसी भी सम्मानित के नाम किया जाए। 

सेक्टर-27 में बन रहे नोएडा क्लब में अट्टा गांव के मूल निवासियों को उसकी सदस्या प्रदान की जाए। सेक्टर-18 मेट्रों स्टेशन का नाम बदलकर अट्टा के नाम करने की मांग। गांव में एलपीजी गैस की पाइप लाइन डाली जाए। गांवों की खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाए। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, गांवों के नजदीक बने प्राइवेट स्कूलों में ग्रामीणों बच्चों का प्रवेश के लिए कोटा निर्धारित किया जाए।

इसके अलावा मांग की गई कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांव में बन रहे मकानों के सामने पड़े मैटेरियल सामान को उठा लिया जाता हैं जिसे ना उठाया जाए। प्राधिकरण अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। सोमवार को प्राधिकरण के वर्क सर्किल-9 के अधिकारी गांव नंगली वाजिदपुर ,नंगली नंगला, नंगली शाखपुर की जन समस्याओं को सुनने के लिए प्राइमरी स्कूल पहुंचे।

ग्रामीणों ने गांव नंगली वाजिदपुर में बालिका इंटर कॉलेज बनाने। सीटी बस सेवा से गांव को जोड़ा जाए। सीवर व पानी की लाइन पूरे गांव की चलाई जाए। यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव के सामने एफओबी बनाया जाए। गांव में नए खम्भे व एलईडी लाईट लगाई जाए। वहीं, भूलेख के सवालों से अधिकारी बचते नजर आए।

Full View

Tags:    

Similar News