आपत्तिजनक तस्वीर वायरल से आहत युवती ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश मे गोण्डा के छपिया क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने से आहत युवती में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-14 02:51 GMT
गोण्डा। उत्तर प्रदेश मे गोण्डा के छपिया क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने से आहत युवती में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों नें शनिवार को बताया कि पंजाब में रह रहा बस्ती का मूल निवासी विकास नामक युवक ने छपिया थाना क्षेत्र के शीतलगंज ग्रट गांव निवासी 19 वर्षीय युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी जिससे परेशान होकर पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया औऱ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई ।
इस मामले में मृतकों के पिता विकास के खिलाफ नामजद रिपार्ट दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश मे पुलिस जुटी हैं ।