ओडिशा : पटकुरा विधानसभा सीट पर चुनाव 20 जुलाई को

ओडिशा के केंद्रपाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत पाटकुरा विधानसभा सीट पर 20 जुलाई को चुनाव होंगे;

Update: 2019-07-04 18:56 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के केंद्रपाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत पाटकुरा विधानसभा सीट पर 20 जुलाई को चुनाव होंगे। 

एक अधिसूचना में आज यह जानकारी दी गई।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की अधिसूचना के अनुसार, वोटों की गणना 24 जुलाई को होगी।

इस अधिसूचना के साथ आदर्श आचार संहिता गुरुवार से लागू हो गई।

पाटकुरा विधानसभा सीट पर पहले चुनाव हाल में संपन्न हुए आम चुनावों के चौथे चरण में 29 अप्रैल को कराए जाने थे। लेकिन बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार बेद प्रकाश अग्रवाल का 20 अप्रैल को निधन होने की वजह से चुनाव टाल दिया गया।

इसके बाद ईसीआई ने चक्रवात 'फानी' के मद्देनजर चुनाव को अन्य 60 दिनों के लिए टाल दिया। फानी चक्रवात ने राज्य में 3 मई को दस्तक दी थी।

बीजद ने अब अग्रवाल की पत्नी साबित्री को निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। भाजपा से वरिष्ठ नेता बिजोय महापात्रा मैदान में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News