नमामि गंगे परियोजना के क्रियान्वयन में रेलवे के साथ आ रही बाधाएं दूर होंगी : तारकिशोर
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि नमामि गंगे परियोजना के क्रियान्वयन में रेलवे के साथ आ रही बाधाएं शीघ्र दूर होंगी;
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि नमामि गंगे परियोजना के क्रियान्वयन में रेलवे के साथ आ रही बाधाएं शीघ्र दूर होंगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री की पहल पर नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) तथा रेलवे के साथ सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें सोनपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, नवगछिया, सुल्तानगंज, बेगूसराय सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के क्रियान्वयन में रेलवे के साथ एन.ओ.सी. के मुद्दे पर आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए तकनीकी कठिनाइयों पर विचार-विमर्श किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागीय समन्वय नहीं होने की वजह से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाती।
उन्होंने कहा, " कई बैठकों में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के मार्ग में रेलवे के साथ आवश्यक समन्वय एवं सहयोग की जरूरत महसूस की गई थी। इस बैठक में रेलवे के साथ कई तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने की दिशा में समाधान हुए हैं, जिससे परियोजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी।"
वर्चुअल बैठक के दौरान उपस्थित रेलवे के अधिकारियों ने अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर रेलवे के साथ तकनीकी कठिनाइयों के कारण अब तक अनापत्ति नहीं दी जा सकी है, उन स्थानों पर रेलवे के अभियंता बुडको के संबंधित अभियंताओं के साथ स्थल निरीक्षण कर दो दिन के अंदर इसकी तकनीक की कठिनाइयों को दूर कराएं।
बैठक के दौरान जमालपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए रेलवे के भूमि हस्तांतरण के विषय में भी विमर्श किया गया।