कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकनपत्र पर दर्ज कराई आपत्ति
मध्यप्रदेश के अशोकनगर के कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकनपत्र पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा तीन अन्य प्रत्याशियों द्वारा अापत्ति दर्ज कराई गई;
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर के कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकनपत्र पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा तीन अन्य प्रत्याशियों द्वारा अापत्ति दर्ज कराई गई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के नामांकनपत्र पर भाजपा प्रत्याशी लड्डूराम कोरी एवं अन्य 3 प्रत्याशियों ने आपत्ति दर्ज की है। इन सभी प्रत्याशियों ने अपनी आपत्ति में कांग्रेस उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र को आधार बनाया है। साथ ही जज्जी पर आरोप लगाया है कि नामांकनपत्र भरने के दौरान दिए गए शपथपत्र में जज्जी ने अपने ऊपर भ्रष्टाचार के एक मामले में ग्वालियर लोकायुक्त में दर्ज आपराधिक प्रकरण को भी छिपाया गया है।
निर्वाचन अधिकारी नीलेश शर्मा ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला कल दोपहर सुनाए जाने का एेलान किया है।