मैनचेस्टर हमले में मारे गए लोगों के प्रति ओबामा ने जताया शोक
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुये आत्मघाती हमले में मारे गये लोगों के परिवरों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट की है;
लंदन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुये आत्मघाती हमले में मारे गये लोगों के परिवरों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट की है।
श्री आेबामा ने कल ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी से यहां के केंसिंग्टन पैलेस में मुलाकात के दौरान हमले के हताहतों के शोक और संवेदना प्रकट की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात का मकसद सैन्य कर्मियों, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और युवा लोगों को सशक्त बनाने पर चर्चा करना था।
इस बैठक श्री ओबामा ने ट्वीट किया, “ लंदन में अपने संस्था के सिलसिले में राजकुमार हैरी से मुलाकात करने का अनुभव अच्छा रहा। मैनचेस्टर हमले के पीड़ितों के लिए मेरी गहरी संवेदना है।”
Good to see my friend Prince Harry in London to discuss the work of our foundations & offer condolences to victims of the Manchester attack. https://t.co/7azv4BV2Nt
गौरतलब है कि मैनचेस्टर एरिना में सोमवार रात को हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक घायल हो गए थे।