वाशिंगटन रेल दुर्घटना में जांच अधिकारी करेंगे कंडक्टर से पूछताछ
अमेरिका के वाशिंगटन में हुई भीषण रेल दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारी हादसे के समय इंजन में मौजूद एक अभियंता और प्रशिक्षु कंडक्टर से पूछताछ करेंगे;
ड्यूपोंट। अमेरिका के वाशिंगटन में हुई भीषण रेल दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारी हादसे के समय इंजन में मौजूद एक अभियंता और प्रशिक्षु कंडक्टर से पूछताछ करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि चालक दल के सभी सदस्यों के पूछताछ करने के बाद पता चलेगा कि दुर्घटना से पहले मोड़ आने के बावजूद गति सीमा से दोगुनी चाल से गाड़ी क्यों चल रही थी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब यह रेल 80 यात्रियों सहित कुल 86 लोगों को लेकर ओलम्पिया और टाकोमा के बीच अपेक्षाकृत छोटे मार्ग से होते हुए जा रही थी।
A train of Amtrak derailed near Tacoma in the U.S. west coast state of Washington Monday, which has caused an unknown number of injuries, Amtrak tweeted. https://t.co/hipClDkAZj pic.twitter.com/rD3QqfV509
एनटीएसबी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अगले दो दिन में बात करने की स्थिति में होने पर चालक दल के सभी सदस्यों से पूछताछ करने की योजना बनाई है। जांच दल अन्य कारणों के साथ-साथ उस कारण को भी गंभीरता से ले रहा जिसके अनुसार गाड़ी चला रहा अभियंता अचानक से घबरा गया था।
सुरक्षा बोर्ड की सदस्य बेला डिन जार ने बताया कि गति सीमा से अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाने पर स्वचालित ब्रेक तंत्र दुर्घटना के समय सक्रिय होने के बावजूद ट्रेन में मौजूद अभियंता को आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े।
सोमवार को हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और सौ से अधिक लोग घायल हो गये थे जिनमें दस की हालत गंभीर बनी हुई है।