गैर सबला जिलों की बालिकाओं को मिल रहा पूरक पोषण आहार
राज्य शासन द्वारा 17 गैर सबला जिलों में अपने संसाधन से किशोरी बालिकाओं को पूरक पोषण आहार 2 अक्टूबर 2014 से प्रदान किया जा रहा है...;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-02 12:23 GMT
रायपुर। राज्य शासन द्वारा 17 गैर सबला जिलों में अपने संसाधन से किशोरी बालिकाओं को पूरक पोषण आहार 2 अक्टूबर 2014 से प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत 11 से 14 वर्ष के शाला त्यागी एवं 14 से 18 वर्ष की शाला त्यागी व शाला जाने वाली बालिकाओं को रेडी टू इट फूड प्रदान किया जाता है।
योजना के अंतर्गत 17 जिलों की लगभग 5.30 लाख किशोरी बालिकाओं को लाभांवित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य किशोरी बालिकाओं में एनिमिया एवं अन्य पोषण संबंधी कमियों को दूर किए जाने की दिशा में पूरक पोषण आहार के रूप में राज्य निधि से रेडी टू इट फूड प्रदाय करने वाला देश का प्रथम राज्य है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस योजना हेतु रूपए 169.79 करोड़ का प्रावधान किया गया है।