बच्चे के इलाज के लिए नर्स ने मांगे पैसे
बच्चे के इलाज में लापरवाही व नर्स के द्वारा पैसों की मांग किये जाने का आरोप लगाते हुए एक परिजनों ने सिम्स के चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिलीप घोड़की से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है;
बिलासपुर। बच्चे के इलाज में लापरवाही व नर्स के द्वारा पैसों की मांग किये जाने का आरोप लगाते हुए एक परिजनों ने सिम्स के चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिलीप घोड़की से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
तखतपुर के ग्राम खम्हरिया से अपने बच्चे का इलाज कराने आये, परिजनों ने सिम्स के एनआईसीयू में बच्चे के इलाज के दौरान लापरवाही व उसी वार्ड की स्टाफ नर्स के द्वारा रूपयो की मांग करने का आरोप लगाते हुए सिम्स के सीएमओ को लिखित शिकायत की है। वहीं इस मामले में सिम्स प्रबंधन इलाज में लापरवाही की बात को निराधार बता रहा है और नर्स के द्वारा पैसे मांगने के आरोप पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
तखतपुर थाना अतर्गत खम्हरिया निवासी लव कुमार श्रीवास ने बताया कि 4 नवम्बर को रात 10 बजे मेरे बच्चे को सिम्स के एनआईसीयू में भर्ती किया गया जहां बच्चे का उपचार चल रहा था। बच्चे की हालत सामान्य होने की स्थिति में मैं घर वालों को सिम्स में ही छोड़कर चला गया और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करा गया। लेकिन बच्चे की हालत गंभीर होती गई तो एनआईसीयू के डॉक्टर व स्टॉफ ने फोन पर सूचित भी नहीं किया। बच्चे की हालत बिगड़ती गई और कल रात उसने दम तोड़ दिया, अगर बच्चे की स्थिति पहले पता चल जाती तो उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाते।
वहीं एनआईसीयू की स्टाफ नर्स द्वारा 1000 रूपये की मांग भी की गई। बच्चे के इलाज में लापरवाही व नर्स द्वारा रूपयों की मांग करने पर लिखित शिकायत सिम्स के चिकित्सा अधिकारी को दी गई है।
ज्ञात हो कि सिम्स में इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप कई मरीजों के परिजनों द्वारा लगाया गया है। वहीं गायनिक वार्ड सहित कई वार्डो से स्टॉफ कर्मियों द्वारा वसूली के मामले कइ्र बार सामने आ चुके हैं। फिर भी सिम्स प्रबंधन इन पर रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है।