नन दुष्कर्म मामला: बिशप फ्रैंको मुलक्कल के साथ दूसरे दिन भी पूछताछ जारी

केरल पुलिस ने नन के साथ दुष्कर्म के मामले में आज लगातार दूसरे दिन आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से पूछताछ की;

Update: 2018-09-20 13:56 GMT

केरल।  केरल पुलिस ने नन के साथ दुष्कर्म के मामले में आज लगातार दूसरे दिन आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से पूछताछ की। जालंधर में रोमन कैथोलिक डिओसिस के बिशप से बुधवार को अपराध शाखा के कार्यालय में लगभग सात घंटे तक पूछताछ हुई थी।

उन्हें गुरुवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

बिशप मुलक्कल अपने वकील और कुछ पादरियों के साथ गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे अपराध शाखा के ऑफिस पहुंचे थे। बिशप की गिरफ्तारी की मांग बढ़ती जा रही है और कोच्चि में पिछले 13 दिनों से नन विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। 

बिशप ने कोच्चि के एक आलीशान होटल में रात बिताई थी। 

वहीं, बुधवार की ही तरह पूछताछ से पहले पुलिस महानिरीक्षक विजय साखरे, कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और पुलिस उपाधीक्षक के. सुभाष ने कोच्चि के आईजी कार्यालय में बैठक की। 

केरल उच्च न्यायालय 25 सितंबर को बिशप की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया। 

केरल की एक नन ने मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। 

Full View

Tags:    

Similar News