तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1163 पहुंची
तेलंगाना में शनिवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 के 31 नये मामले आए और कुल संख्या 1163 पर पहुंच गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-10 02:15 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना में शनिवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 के 31 नये मामले आए और कुल संख्या 1163 पर पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से आज यह जानकारी दी गई।
तेलंगाना में कोरोना वायरस से 30 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में 751 वायरस से ठीक हो चुके हैं और फिलहाल 382 मामले सक्रिय हैं।
राज्य के तीन जिलों वारंगल(ग्रामीण), यादाद्री और वानापर्थी तीन जिले ऐसे हैं जहां वायरस का एक भी मामला नहीं आया है। इसके अलावा 23 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिन से संक्रमण का कोई मामला नहीं है।
देश का तेलंगाना पहला राज्य है जिसने लाकडाउन 29 मई तक बढा दिया है। राज्य में शाम सात बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू रहता है।