यूएई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार
दुनिया के कई अन्य देशों की तरह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी इसके संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-29 03:32 GMT
काहिरा। दुनिया के कई अन्य देशों की तरह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी इसके संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को टि्वटर पर एक वक्तव्य जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 541 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान सात लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। 91 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गयी है।
यूएई में 541 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11380 हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 2181 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।