जलगाँव में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1100 के पार

महाराष्ट्र के जलगाँव जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 89 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1109 हो गई;

Update: 2020-06-08 15:38 GMT

जलगाँव । महाराष्ट्र के जलगाँव जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 89 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1109 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले में पिछले 12 घंटों में कोविड​​-19 महामारी के संक्रमण से तीन वरिष्ठ नागरिकों ने दम तोड़ दिया है। यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में उनका इलाज चल रहा था। जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गई है।

कोरोना मरीजों में शामिल रोगियों में भुसावल से 18, अमलनेर से 16, जलगाँव शहर से 13, भडगाँव, धारगाँव ओर एरंडोल से चार-चार, चोपड़ा, जामनेर, चालिसगाँव, मुक्तई नगर से तीन-तीन, परोल से दो और बोडवाड से एक मरीज शामिल है।

जलगाँव में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1,109 मामले सामने आए है जिनमे से 530 ठीक हो गए हैं। जबकि 122 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News