नुक्कड़ सभाएं कर दिया स्वच्छता का संदेश

नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन  नीमा के डॉक्टरों ने स्वच्छता अभियान के बारे में एक नई पहल की डॉक्टर राजपाल तोमर और डॉक्टर फहीम सैफी के नेतृत्व में नीमा की टीम;

Update: 2018-04-21 14:22 GMT

 गाजियाबाद।   नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन  नीमा के डॉक्टरों ने स्वच्छता अभियान के बारे में एक नई पहल की डॉक्टर राजपाल तोमर और डॉक्टर फहीम सैफी के नेतृत्व में नीमा की टीम नगर के ग्राम सहबिस्वा ईदगाह बस्ती नूरगंज कॉलोनी सहित आधा दर्जन कालोनियो  में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, और डॉक्टर राजपाल तोमर ने बताया कि गंदगी से कई तरह की बीमारियां होती हैं ।

स्वच्छता अपनाकर इन बीमारियों से बच सकते हैं । डॉक्टर फहीम सैफी ने सभी लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की,  क्योंकि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य है। डॉ. राधेश्याम दहिया, डॉ केशव त्यागी, डॉ. राजवीर यादव, डॉ. मधु त्यागी, डॉ बबीता गर्ग, डॉ. ऋ तुपाल, डॉ. रफीक, डॉ. सचिन, डॉ. संजय, डॉ. राशिद आदि डॉक्टर उपस्थित थे और सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Full View

 

Tags:    

Similar News