एनटीपीसी कर्मचारियों को बोनस देगी
नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस एक्सग्रेसिया व स्पेशल रिवार्ड राशि की घोषणा कर दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-16 17:47 GMT
कोरबा। नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस एक्सग्रेसिया व स्पेशल रिवार्ड राशि की घोषणा कर दी है। सूत्रों के अनुसार प्रबंधन ने इस बार कर्मचारियों को पिछले साल के मुकाबले न्यूनतम 32340 व अधिकतम 72030 रुपए तक बोनस देने का ऐलान किया है।
यह राशि पिछले साल के बोनस की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है। एनटीपीसी की राष्ट्रीय द्विपक्षीय समिति एनबीसी की 148 वीं बैठक शुक्रवार को हैदराबाद में हुई, जिसमें कर्मियों के लिए बोनस एक्सग्रेसिया का ऐलान किया गया है।