बायलर हादसे की जांच के लिए एनटीपीसी ने गठित की समिति

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम(एनटीपीसी) ने रायबरेली में अपने एक संयंत्र में आज बायलर फटने से हुए हादसे के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी;

Update: 2017-11-01 23:04 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम(एनटीपीसी) ने रायबरेली में अपने एक संयंत्र में आज बायलर फटने से हुए हादसे के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी।

एनटीपीसी की उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित ऊंचाहार संयंत्र की एक यूनिट में बायलर फटने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

हालांकि एनटीपीसी का कहना है कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई और 80 घायल हुए हैं । एनटीपीसी ने यहां जारी बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई तथा 10 गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पतालों एवं लखनऊ के अस्पतालों में भी भेजा गया है। बाकी आंशिक रूप से घायल कर्मचारियों एवं मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिला प्रशासन के समन्वय से प्रभावित लोगों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं।

यूनिट संख्या 6 के बॉयलर में दोपहर बाद करीब 03.30 बजे 20 मीटर की ऊँचाई पर अचानक तेज आवाज़ के साथ एक कोने में बायलर फट गया। अंदर से गर्म फ्लू गैस और भाप बाहर आने से आस-पास कार्यरत लोग चपेट में आ गए ।

Full View

Tags:    

Similar News