लॉकडाउन में भी एनटीपीसी ने निर्बाध जारी रखी बिजली की आपूर्ति

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने निबार्ध आपूर्ति जारी रखी;

Update: 2020-04-25 18:34 GMT

नयी दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने निबार्ध आपूर्ति जारी रखी है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसका प्रत्येक पावर स्टेशन अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम कर रहा है और इस दिशा में इसे केंद्रीय बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्रालय का पूरा सपोर्ट और मार्गदर्शन मिल रहा है।

कोविड- 19 संकट ने एक बार फिर विद्युत उपयोगिताओं के महत्व को रेखांकित किया है और एक बार फिर यह साबित हुआ है कि अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों के सुचारू संचालन में बिजली की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए एनटीपीसी कोयला आपूर्ति का कुशल प्रबंधन भी कर रहा है।

एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित 62110 मेगावाट क्षमता के साथ, एनटीपीसी के पास 70 पावर स्टेशन हैं, जिनमें 24 कोयला, 7 कम्बाइंड साइकल गैस/लिक्विड फ्यूल, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरणीय और 25 जेवी पावर स्टेशन हैं।


Full View


 

Tags:    

Similar News