10 दुर्घटना स्थलों पर बोर्ड लगाने के निर्देश

कल सड़़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृृृृत्यु के बाद आज एसपी ने तखतपुर थाने पहुंचकर कल दूर्घटना के बाद हुए चक्काजाम के कारणों का पता लगाया;

Update: 2017-06-23 17:46 GMT

सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने पहुंचे एसपी
तखतपुर। कल सड़़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृृृृत्यु के बाद आज एसपी ने तखतपुर थाने पहुंचकर कल दूर्घटना के बाद हुए चक्काजाम के कारणों का पता लगाया और बिलासपुर से तखतपुर के बीच आए दिन हो रही सड़क दूर्घटना के कारण और स्थानों को चिंहित किया गया ताकि भविष्य में सड़क दूर्घटना से जानमाल की हानि न हो। 15 दिन के भीतर चिंहित 10 दूर्घटना स्थलों पर बोर्ड लगाने, जेब्रा क्रांसिंग बनाने, ड्रम रखने और सड़कों पर बैठने वाले मवेशीयों को कांजी हाऊस तक भेजवाने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

कल गुनसरी मोड़ मुख्य मार्ग पर जरहाभाठा मिनी बस्ती अमर चतुर्वेदी पिता मनोहर अपने 3 साथी विनोद कौशल पिता प्रिया लाल उम्र 22 वर्ष, करन जानसन पिता चंद्रप्रकाश उम्र 14 वर्ष एवं बुुगला मिरी पिता राज मिरी उम्र 04 वर्ष सभी दुपहिया वाहन से  बीजा की ओर आ रहे थे तभी हाईवा चालक ने अनियंत्रित गति से चलाते हुए दुपहिया वाहन को ठोकर मार दिये ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि  दुर्घटना के बाद विनोद कौशल, बुगला मिरी, करन जांनसन की मौके पर ही मृत्यु हो गई और अमर चतुर्वेदी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे सिम्स में भर्ती कराया गया था आरोपी चालक के गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल 20 जून को चार घंटे तक चक्काजाम  किया गया था घटना के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम को खोलवाया था कल बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते आज एसपी मयंक श्रीवास्ताव, एडिशनल एस पी अर्चना झा, एसडीओंपी दिव्यांग पटेल थाने पहुंचे थे जहां कल की घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली और चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा थाना प्रभारी अनुप लकड़़ा, मोतिलाल शर्मा को लेकर बिलासपुर से तखतपुर के बीच उन स्थानों पर गए जहां सड़़क दूर्घटना अक्सर होती है जहां एस पी श्री श्रीवास्तव ने दूर्घटना के 10 स्थानों को चिंहांकित किया गया जहा चिंहित 10 दूर्घटना स्थलों पर बोर्ड लगाने, जेब्रा क्रांसिंग बनाने, ड्रम रखने और सड़कों पर बैठने वाले मवेशीयों को कांजी हाऊस तक भेजवाने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
 

आज हटेगा अतिक्रमण
नगर के नया बस स्टैण्ड से लेकर महाराणा प्रताप चौक  तक हुए अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्ग में आवागमन प्रभावित होता है इसके लिए एडिशनल एसपी  अर्चना झा ने नगरपालिका अधिकारी उमेश शुक्ला को थाने में बुलवाकर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए जिसके चलते 22 जून को नगरपालिका राजस्व विभाग और आरक्षी केंद्र द्वारा मुख्य मार्ग में अतिक्रमण हटाया जाएगा जिनमें सीएमओं श्री शुक्ला ने व्यापारी संंघ के अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटवाने में व्यापारीयों से सहयोग दिलाने के लिए कहा है।
 

चालक फरार
कल सड़क दुर्घटना के बाद चालक और वाहन मालिक की गिरफ्तारी को लेकर चार घंटे तक बिलासपुर तखतपुर मार्ग पर चक्काजाम किया गया और मृतक के परिजनों की एक ही मांग थी कि चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए जिस पर पुलिस अधिकारीयों ने 12 घंटे के अंदर कार्यवाही के  आश्वासन दिए थे पर घटना के 24 घंटे होने के बाद भी अब तक फरार चालक को गिरफ्तार नही किया है ।
 

चक्काजाम करने वाले के विरूद्ध अपराध दर्ज
चक्काजाम करने वालों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और उसमें 6 लोग विवेक कुमार, हरिओम डहरिया, अभिषेक कुमार, विनय कुमार, योगेश मनहर, हेेमचंद जांगड़े  को गिरफ्तार कर थाना लाया जहां डाक्टरी मुलायजा कर रात में छोड़ दिया गया था वहीं पुलिस ने आज इन सभी आंदोलनकारीयों के विरूद्ध भादवि की धारा 147, 341 के तहत कार्यवाही किया।
 

एक और सड़क दुर्घटना
हाइवा एवं दुपहिया वाहन के भिड़त से तीन लोगों क ी मृत्यु होने पर नया बस स्टैण्ड पर चक्काजाम किया गया था तभी पालिटेक्निक कालेज के पास लगभग 7 :30 बजे दूर्घटना से लगभग 50 मीटर पहले फिर से ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 डीए 1465 एवं दुपहिया वाहन से भिंड़त हो गई। जिसमें दुपहिया वाहन चालक अरूण राजपूत एवं सवार  रंजन सिंह राजपूत एवं पंचराम सारथी घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया। पुलिस ने प्रार्थी पंचराम सारथी की रिपोर्ट पर  ट्रेक्टर के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।

Tags:    

Similar News