मलाप्पुरम में एनएसजी टीम विस्फोटक पदार्थ की जांच करेगी

 केरल के मलाप्पुरम जिले में भारथापुझा नदी के पास से बरामद किए गए विस्फोटक की पहचान सेना द्वारा बारूदी सुरंग बिछाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली शक्तिशाली सामग्री के रूप में की गयी है।;

Update: 2018-01-06 14:19 GMT

मलाप्पुरम। केरल के मलाप्पुरम जिले में भारथापुझा नदी के पास से बरामद किए गए विस्फोटक की पहचान सेना द्वारा बारूदी सुरंग बिछाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली शक्तिशाली सामग्री के रूप में की गयी है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शुक्रवार को नदी के पास से बरामद किए गए विस्फोटक पदार्थ की जांच करने के बाद यह जानकारी सामने आई है।

पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम आज विस्फोटक पदार्थ की जांच करेगी और पता लगाएगी कि यह अभी सक्रिय है अथवा नहीं। इस सामग्री को फिलहाल मलाप्पुरम में सेना के शिविर में रखा गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि बरामद किये गये विस्फोटककी पहचान सेना द्वारा बारूदी सुरंग बिछाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली शक्तिशाली सामग्री के रूप में की गयी है।

 

Tags:    

Similar News