भोपाल में 10 अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई
मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बीच आपराधियों की वारदातों को रोकना चुनौती बना हुआ;
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बीच आपराधियों की वारदातों को रोकना चुनौती बना हुआ है।
यही कारण है कि जिले में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने 10 अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि जिले के विभिन्न स्थानों के अपराधियों को लेकर पुलिस ने जिलाधिकारी लवानिया को रिपोर्ट सौंपी थी, उसी के आधार पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर लवानिया ने 10 अपराधियों की पुलिस से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में बेहतर माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से इन अपराधियों पर रासुका की कर्रवाई करते हुए इनको केन्द्रीय जेल भोपाल में रखने के आदेश जारी किए हैं।