एनआरएचएम मामले में सीएमओ सहित तीन लोगों पर आरोप तय
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की अदालत में शुक्रवार को जौनपुर के तत्कालीन सीएमओ समेत तीन पर आरोप तय हुए;
गाजियाबाद। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की अदालत में शुक्रवार को जौनपुर के तत्कालीन सीएमओ समेत तीन पर आरोप तय हुए। यह आरोप एनआरएचएम योजना के तहत हुए लाखों के दो घोटाले में तय किए गए हैं।
अब दोनों मामलों का ट्रायल शुरू होगा। दोनों मामलों में सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 जनवरी की नियत की गई है। सीबीआई के लोक अभियोजक अनुराग मोदी ने बताया कि वर्ष 2007-08 में एनआरएचएम योजना के तहत नियमों का उल्लंघन कर मेडिकल किट की खरीद में करीब 14 लाख का घोटाला हुआ था।
इस मामले में सीबीआई ने जौनपुर के तत्कालीन सीएमओ डा. शारदा शुक्ला और कारोबारी सुरेंद्र कुमार पांडेय के खिलाफ चार्जशीट दी थी। शुक्रवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की अदालत में इस मामले में दोनों पर आरोप तय हुए। दूसरा मामला वर्ष 2008-09 का है। इसमे एनआरएचएम योजना के तहत आशा किट और दवा खरीद में करीब
सवा चार लाख रुपये का घोटाला हुआ था। इस मामले में सीबीआइ ने जौनपुर के तत्कालीन सीएमओ शारदा शुक्ला, डा. रामअवध सिंह बारी ब्रहमदेव पांडेय के खिलाफ चार्जशीट दी है। सुनवाई के दौरान रामअवध सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में शादरा शुक्ला और ब्रहमदेव पांडेय पर आरोप तय हुए।