पेट्रोल पंपों में जांच दल को बंद मिले नोजल, 4 पंप के नोजल सील

राज्य नापतौल विभाग के क्राइम स्क्वॉड ने जिले के एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों में छापामार कार्रवाई कर पंपों की जांच की...;

Update: 2017-05-15 16:28 GMT

कोरबा। राज्य नापतौल विभाग के क्राइम स्क्वॉड ने जिले के एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों में छापामार कार्रवाई कर पंपों की जांच की। इस दौरान कुछ पेट्रोल पंपों के नोजल बंद पाए गए जिन्हें सील करते हुए पुन: सत्यापन कराए जाने अधिकारियों ने आदेशित किया है। इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु प्रकरण भी बनाया गया हैै। दो दिन के भीतर 15 पेट्रोल पंपो में यह जांच पड़ताल की गई है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कुछ पेट्रोल पंपों में चिप का उपयोग कर बड़े पैमाने पर पेट्रोल, डीजल चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद छत्तीसगढ़ शासन भी सतर्क हो गया है। परिणामस्वरूप शासन के आदेश पर राज्य नापतौल विभाग के अधिकारी पूरे प्रदेश के जिलों में पेट्रोल पंपों की जांच कर रहे हंै। इसी कड़ी में शनिवार को नापतौल विभाग के क्राइम स्क्वाड ने नापतौल विभाग के सहायक नियंत्रक शंकरलाल विश्व, बिलासपुर नापतौल विभाग के निरीक्षक एसके नायक, रायपुर निरीक्षक मोरध्वज वर्मा की टीम ने कोरबा के पेट्रोल पम्पों में दबिश दी। दिव्या पेट्रोलियम सरगबुंदिया में जांच के दौरान दो नोजल एक पेट्रोल व एक डीजल का बंद किया गया।

पंप के पुन: सत्यापन हेतु आदेशित किया गया। इसी तरह शिवम् पेट्रोलियम कोथारी में एक डीजल नोजल बंद पाया गया। सोनू फ्यूल फरसवानी में कोई कमी नहीं पाई गई। वहीं श्री पेट्रोलियम उरगा के एक पेट्रोल पंप में भी नोजल बंद होने का प्रकरण बनाया गया। आकाश फ्यूल्स कनकी तथा बालाजी सर्विस स्टेशन का नोजल सही पाया गया। मुरारका पेट्रोल पंप, कुमार पेट्रोल पंप, चौरसिया पेट्रोल पंप, अंतुलाल पेट्रोल पंप की भी जांच में नोजल सही पाया जाना टीम ने बताया है।

पुलिस लाइन का पेट्रोल पंप भी सही पाया गया है। पेट्रोल पंपों में जांच की खबर एक-दूसरे पंप के संचालकों को होने पर उनमें खलबली मची रही। याद रहे पूर्व में भी जिले में संचालित कुछ पेट्रेाल पंपों में मिलावट और कम मात्रा में पेट्रोल देने के मामले उजागर हो चुके हैं। लंबे अर्से के बाद इस तरह की छापामार कार्यवाही जिले में देखने को मिली है। 
प्रति लीटर 10 एमएल तेल की चोरी
पेट्रोल पंपों में दबिश देने पहुंची टीम को चार पेट्रोल पंपों में गड़बड़ी मिली जिसमें प्रतिलीटर डीजल अथवा पेट्रोल के पीछे 10-10 एमएल तेल की चोरी की जा रही थी। शिवम पेट्रोल पंप, श्री पेट्रोल पंप उरगा, सौम्या पेट्रोल पंप स्टेडियम रोड व राम अवतार एंड संस ओवरब्रिज के पास संचालित पेट्रोल पंप के चार नोजल सील किये गये हैं। टीम द्वारा कार्यवाही में यह चोरी तो आज पकड़ी गई, न जाने कितने वर्षों से इस तरह की चोरी कर उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाला जा रहा था।

Tags:    

Similar News