..अब राहुल गांधी पर भी बन रही है फिल्म

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीवन पर केंद्रित 'माई नेम इज रागा' नाम की एक फिल्म बनाई जा रही है;

Update: 2019-02-09 21:42 GMT

मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीवन पर केंद्रित 'माई नेम इज रागा' नाम की एक फिल्म बनाई जा रही है। निर्देशक रुपेश पाल ने एक बयान में कहा, "फिल्म का मकसद न तो राहुल का महिमामंडन करना है और न ही उनका रहस्य हटाना है। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिसपर हास्यास्पद हमला किए गए और उसने किस तरह से शानदार वापसी की।"

उन्होंने कहा, "जिसने भी निडरता से हार और विफलता का सामना किया है, वे खुद को इस कहानी से जोड़ सकता है। इस लिहाज से मैं इसे बायोपिक नहीं कहना चाहता। यह किसी भी व्यक्ति की एक कहानी है, जिसे विपत्तिपूर्ण जीवन पर जीत दर्ज करने के बाद रोकना नामुमिकन हो जाता है।"

फिल्म चुनावों के बीच अप्रैल में रिलीज हो सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News