अब अौर लादेन नहीं आने चाहिए : दलाई लामा

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने आज लोगों से सभी तरह की हिंसा को रोकने की अपील की;

Update: 2017-10-18 19:30 GMT

इम्फाल। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने आज लोगों से सभी तरह की हिंसा को रोकने की अपील की।

दलाई लामा ने कहा,‘‘आतंकवादियों के लिए बौद्ध या मुस्लिम आतंकवादी जैसा कोई पारिभाषिक शब्द नहीं होता। आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी है।”

उन्होंने यहां सिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,“ पूरे विश्व में विभिन्न धर्मों के बीच फैल रही हिंसा खत्म होनी चाहिए।”

दलाई लामा ने कहा,“म्यांमार में बौद्ध और मुस्लिमों के बीच संघर्ष की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। दुनिया के सभी सात अरब लोग एक समान हैं और सभी को खुशी से साथ-साथ रहना चाहिए। हमें अपनेपन की भावना को मजबूत करने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा,“मैं अमेरिका का सम्मान करता हूं लेकिन उससे आग्रह करता हूं कि वह इराक के मसले पर वह सहृदयता से कार्रवाई करे।
अमेरिकी और अन्य हिंसक कार्रवाइयों से बिन लादेन जैसे व्यक्ति के पैदा होने का मार्ग खुलेगा। अब अौर लादेन नहीं आने चाहिए।”

Full View

Tags:    

Similar News