अब पूरा पता और तीन रिश्तेदार के फोन नंबर देने पर ही कोरोना की जांच

कोरोना में लोगों की लापरवाही और शातिराना तरीकों ने जांच की सख्ती बढ़ा दी है;

Update: 2022-01-17 03:43 GMT

रायपुर। कोरोना में लोगों की लापरवाही और शातिराना तरीकों ने जांच की सख्ती बढ़ा दी है। रायपुर जिला प्रशासन ने पूरा पता और तीन फोन नंबर लिखाए बिना किसी की कोरोना जांच नहीं करने का निर्देश दिया है। जांच कराने वाले को खुद के अतिरिक्त दो नजदीकी रिश्तेदारों अथवा परिचितों के नंबर लिखवाने होंगे। रायपुर के अपर कलेक्टर ने सभी कोविड 19 जांच केंद्रों के लिए निर्देश जारी किया है। कहा गया है कि जांच के लिए आए व्यक्तियों के निवास का पूर्ण पता एवं 2 अन्य सम्पर्क नंबर लेने के उपरांत ही अग्रिम कार्यवाई करें। ऐसा इसलिए ताकि व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसके सम्पर्क में आए व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पलिंग की जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News