अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच

अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2018-09-06 13:08 GMT

न्यूयॉर्क। अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जोकोविक ने आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जॉन मिलमान को मात दी। 

सर्बिया के 31 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविक ने वर्ल्ड नम्बर-55 मिलमान को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश हासिल कर लिया है। 

सेमीफाइनल में जोकोविक का सामना शुक्रवार को जापान के खिलाड़ी केइ निशिकोरी से होगा। 

उल्लेखनीय है कि कोहनी की चोट के कारण पिछले साल जोकोविक इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। इस बार हालांकि उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। 

Tags:    

Similar News