अमेरिका ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच ने किया प्रवेश
सर्बिया के 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने अमेरिका ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-02 14:22 GMT
न्यूयॉर्क। सर्बिया के 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने अमेरिका ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को मात दी है।
जोकोविक ने आर्थर एशे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रिचर्ड को सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-3 मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया।
सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविक ने कहा, "शुरु से लेकर अंत तक मैरे लिए यह बेहतरीन मैच है। निश्चित तौर पर रिचर्ड ने अपने खेल के स्तर को बढाया है। मैच के अंत में काफी भीड़ आ गई थी। यह एक अच्छा सत्र है।"
जोकोविक का अगला मैच जोआओ सोउसा से होगा।