राजमार्ग पर लूटपाट करने वाला कुख्यात ईनामी अपराधी गिरफ्तार
राजस्थान में भरतपुर की पहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जिला में विभिन्न राजमार्ग पर लूट करने वाले एक वांछित इनामी कुख्यात बदमाश को हथियारों के साथ आज गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2021-05-03 01:34 GMT
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की पहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जिला में विभिन्न राजमार्ग पर लूट करने वाले एक वांछित इनामी कुख्यात बदमाश को हथियारों के साथ आज गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी ईराहुल मेव निवासी सोमका थाना पहाड़ी के खिलाफ भरतपुर के अलाबा अलवर, दौसा एवं भिवाड़ी में आपराधिक मामले दर्ज होने के अलाबा भरतपुर, अलवर एवं दौसा पुलिस की तरफ से इनाम घोषित है।
पुलिस अधीक्षक देबेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि एक सूचना के बाद 28 वर्षीय कुख्यात डकैत थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 315 बोर के एक अवैध देशी कट्टे एवं एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। श्री बिश्नोई ने पुलिस टीम की हौसलाअफजाई के लिए नकद पुरस्कार के साथ प्रशंसा पत्र देने की भी घोषणा की है।