बिहार में कुख्यात अपराधी राजाराम सिंह गिरफ्तार
बिहार में बेगूसराय जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली इलाके से पुलिस ने कुख्यात अपराधी रामराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2019-08-29 17:51 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली इलाके से पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजाराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आज बताया के आधार पर चकबल्ली इलाके में स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर कुख्यात राजाराम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और कुछ कारतूस मिले हैं।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट ,डकैती एवं रंगदारी के दस से अधिक मामलों में दर्ज है। पूछताछ के दौरान कुख्यात अपराधी से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं।