छत्तीसगढ़ में अधिसूचना जारी, 18 सीट पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 18 सीटो पर चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई;

Update: 2018-10-16 11:41 GMT

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 18 सीटो पर चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना के आज जारी होने के साथ ही बस्तर संभाग के सात जिलों के 12 विधानसभा सीटों तथा राजनांदगांव जिले के 06 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आज से ही नामांकन पत्र दखिल कर सकते है। 

प्रथम चरण में सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट, बीजापुर जिले की बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले की दंतेवाड़ा, बस्तर जिले की चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर, नारायणपुर जिले की नारायणपुर, कोण्डागाँव जिले की केशकाल और कोण्डागांव, कांकेर जिले की अंतागढ़, भानुप्रतापुर और कांकेर तथा राजनांदगांव जिले की खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगाँव, डोंगरगाँव, खुज्जी और मोहला-मानपुर विधानसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

पहले चरण की इन 18 सीटो पर 23 अक्टूबर तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा।दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। 

साहू ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। 18 विधानसभा सीटों के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

Full View

 


 

Tags:    

Similar News