Missing Doctors Breaking : ज्वाइनिंग के बाद अनुपस्थित MBBS डॉक्टरों पर कार्रवाई,

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एमबीबीएस अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों ने कार्यभार तो ग्रहण कर लिया, लेकिन पदस्थापना स्थल से नदारद हैं।;

Update: 2023-02-12 12:59 GMT

जगदलपुर, 12 फरवरी: ) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एमबीबीएस अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों ने कार्यभार तो ग्रहण कर लिया, लेकिन पदस्थापना स्थल से नदारद हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी 9 चिकित्सकों को जल्द से जल्द उपस्थिति देने का नोटिस जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके बाद भी यदि चिकित्सक कार्यस्थल पर मौजूद नहीं पाए जाते तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएंगी। इसके साथ ही बांड की शर्तों का अनुपालन न करने वाले डाक्टरों से बांड की संपूर्ण रकम की वसूली भी होगी। कुल मिलाकर इनकी लापरवाही को प्रबंधन गंभीरता से ले रहा है।
डॉ नवीन दुल्हानी, एचओडी मेडिसीन डिपार्टमेंट ने बताया कि डाक्टरों ने ज्वाइनिंग तो दी, लेकिन उसके बाद से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। नई भर्तियां भी संभव नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में सीधे तौर पर मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है और वर्तमान में सेवाएं दे रहे डॉक्टरों पर काम का बोझ काफी अधिक बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News