12 ठेकेदारों को निगम आयुक्त को नोटिस

 निगम क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य के टेण्डर लेने के बाद काम शुरू नही करने वाले 12 ठेकेदारों को निगम आयुक्त ने नोटिस जारी करते हुए जल्द ही काम शुरू करने को कहा है;

Update: 2018-05-28 16:53 GMT

रायगढ़।  निगम क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य के टेण्डर लेने के बाद काम शुरू नही करने वाले 12 ठेकेदारों को निगम आयुक्त ने नोटिस जारी करते हुए जल्द ही काम शुरू करने को कहा है और नोटिस के बाद भी काम शुरू नही होता तो उन ठेकेदारों को ब्लेक लिस्ट में डालने की चेतावनी दी गई है।

हाल ही में रायगढ़ नगर निगम के कई वार्डो में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ रूपए का टेण्डर बुलवाया गया था और बकायदा ठेकेदारों ने निविदिा के जरिए सड़क निर्माण कार्य को ले भी लिया था पर निर्माण कार्य शुरू नही किया। 

जिसके चलते निगम आयुक्त विनोद पाण्डेय ने ठेकेदारों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सभी 15 ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए इस बात का जवाब मांगा है कि निविदिा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी काम शुरू नही हुआ जबकि बरसात आने को है और ऐसे में सड़क निर्माण कार्य में देरी घोर लापरवाही का मामला है।

इसलिए नोटिस के जरिए इन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही सड़का का काम शुरू नही किया जाता है तो उनका टेण्डर निरस्त करके ब्लेक लिस्ट में उनका नाम डाल दिया जाएगा।    

Tags:    

Similar News